आखिर क्यों विधायक सुमित जिला प्रशासन पर हुए नाराज ,यह है वजह?

हल्द्वानी : हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए , विधायक सुमित ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी और भेदभाव किया जा रहा है। मैंने खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव आपके कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है। हल्द्वानी में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है। मैं इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। हल्द्वानी के विकास को इस तरह अवरुद्ध करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

Ad

सम्बंधित खबरें