उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी 25 अगस्त को प्रदेश भर में करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

मसूरी : मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा मसूरी के नवनिर्मित टाउन हॉल में मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय के लिए जगह ना उपलब्ध कराए जाने को लेकर आज नगर पालिका परिषद, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ टाउन हॉल के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया गया।

मसूरी के राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर सरकार से जल्द मसूरी जल संस्थान को कार्यलाय की जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल ने बताया कि मसूरी में जल संस्थान का कार्यालय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 4 सितंबर को खाली किया जाना है परन्तु अभी तक विभाग के पास कार्यालय के लिए कोई भी जगह उपलब्ध नहीं है ऐसे में पूर्व में टाउन हॉल के निर्माण से पहले टाउन हॉल की जगह के एक भाग में गढ़वाल जल संस्थान का कार्यालय था और यह तय किया गया था कि टाउन हॉल के निर्माण के बाद उनके कार्यालय को टाउन हाल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। परन्तु मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी की और से इस समस्या के ऊपर कोई धयान नहीं दिया गया जिससे कर्मचारियों में काफ़ी आक्रोश है उन्होंने कहा कि अगर 23 अगस्त से पहले कार्यलाय के लिये जगह उपलब्ध नहीं कराई जाती तो 23 अगस्त को सभी विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और उसके बाद 25 अगस्त को प्रदेश भर में सभी जल संस्थान के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मसूरी नगर पालिका और एमडीडीए और प्रदेश सरकार की होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें