

हल्द्वानी न्यूज़ : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर 250 करोड़ से अधिक करेंसी मिलने के मामले में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट आज हल्द्वानी से मीडिया में मुखातिब हुए, उन्होंने कांग्रेस को आधे हाथों लेते हुए कहा की 2014 से पहले कांग्रेस लगातार को घोटालों में लिप्त रही, अजय भट्ट ने कहा कि इस पूरे मामले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप क्यों हैं? अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सांसद के घर ढाई सौ करोड़ से अधिक कैश मिलने के मामले पर कांग्रेस की छुट्टी साधने का मतलब यह हुआ कि कांग्रेस करप्शन में शामिल है, अजय भट्ट ने आरोप लगाया कि धीरज साहू कांग्रेस के बड़े फाइनेंसर के रूप में जाने जाते हैं,



1
/
177


अचानक बदला हल्द्वानी का मौसम देखिए वीडियो

भाजपा वरिष्ठ नेता भवन भट्ट ने अधिकारियों पर उठाए सवाल

आज से इस नाम से जानी चाहिए हल्द्वानी शहर की यह दो सड़के // NAWABI ROAD HALDWANI //PANCHAKI ITI ROAD
1
/
177
