रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर : ऊधमसिंहनगर जनपद की सितारगंज पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशा तश्करो पर खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग 01 किलोग्राम अफीम के साथ 02 नशा तश्करो को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने पुलिस कार्यालय में किया।वीओ- ऑपरेशन प्रहार के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सितारगंज पुलिस द्वारा बार्डर चैकिंग अमरिया- सितारगंज बार्डर (सरकडा) पर 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा तस्कर दोनों सगे भाई वारिस और मो0 सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश को मोटरसाइकिल में परिवहन करते आरोपी वारिस के कब्जे से 520 ग्राम अफीम और मो0 सोएब के कब्जे से 452 ग्राम अफीम बरामद की गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली सितारगंज में मुकदमा पंजीकृत किया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 15 सौ रूपये इनाम देने की घोषणा की है।
1
/
157
नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
विधायक सुमित के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Haldwani girl married krishna: हल्द्वानी की 55 वर्षीय भावना ने रचाई श्री कृष्ण से शादी
1
/
157