लाखों की स्मैक के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

रुद्रपुर – उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं विंग ने 50 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है तस्कर स्मैक की खेप रामपुर उत्तरप्रदेश में तैनात एक पुलिसकर्मी से लेकर रुद्रपुर में सप्लाई करने आ रहे थे। आरोपियों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही टीम अब पुलिस कर्मचारी की जांच में जुट गई है। उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊ यूनिट द्वारा स्मैक का काला कारोबार करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत लाखो में आकी जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया की एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी की यूपी से भारी मात्रा में स्मैक की खेप को लाया जा रहा है। जिसपर टीम द्वारा यूपी रुद्रपुर रामपुर बॉडर पर घेरा बंदी कर दो अलग अलग बाइक में तीन आरोपी को लगभग 521 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आलम निवासी बाग्गी रामपुर, गुरदीप सिंह बिसरात बिलासपुर, जीशान अली निवासी मिलक मंडी रामपुर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह स्मैक की खेप यूपी के एक पुलिस कर्मी जो की रामपुर जनपद में तैनात है उससे लेकर रुद्रपुर आए हुए थे। स्मैक को रुद्रपुर इंद्रा चौक के पास एक व्यक्ति को देना था। इससे पूर्व टीम द्वारा एएनझा इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। अब टीम प्रकाश में आए यूपी पुलिस के कर्मचारी की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू हुई ट्रेन मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें