



हल्द्वानी : मोटाहल्दु के पास उसे वक्त हड़काम मच गया जब शैंम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी अचानक मोटाहल्दु के पास बस में अचानक धुआं देखा ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर बस को रोका और स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।इस बीच आग ने भयंकर रूप ले लिया मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी द्वारा आग बुझाया गया। तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई ,
वही बस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है हालांकि प्रथम दृष्टि शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है वही सुबह-सुबह इस घटना की खबर मिलने के बाद ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, अभिभावकों में भी अपने बच्चों के प्रति चिंता होने लगी, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंच लिया गया।

1
/
197


नैनीताल बड़ी खबर मोहन को चौराहे पर लगी भीषण आग

उत्तरकाशी पत्थरो की हुई बारिश #uttarakhand #uttarkashi #landslide

कालाढूंगी : गुरणी नाले के पानी के तेज बहाँव में बहा बाइक सवार
1
/
197
