प्रतिबिम्ब जिम के खिलाड़ियों ने हल्द्वानी शहर का नाम किया रोशन

हल्द्वानी : उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग चैम्पीयन्शिप का आयोजन काशीपुर में 15 मार्च से 17 मार्च तक हुआ था । जिसमें प्रतिबिम्ब जिम के 10 से अधिक खिलाड़ियों ने पदक जीतकर हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया । विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में आज प्रतिबिम्ब जिम में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुकेश पाल जी एवम् नेशनल चैंपियन भगवंत खोलिया जी की अध्यक्षता में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । विजेता खिलाड़ियों में भारत ने गोल्ड , ललित कांडपाल ने गोल्ड , सार्थक ने गोल्ड , त्रिलोक ने गोल्ड , भूपेश ने सिल्वर , सुमित ने सिल्वर , कार्तिक ने सिल्वर एवं मानक्ष ने बरोन्ज मैडल जीता । प्रतिबिम्ब जिम की पूरी टीम ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी

सम्बंधित खबरें