हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया, नगर निगम की टीम जैसे ही हल्द्वानी की सिंधी चौराहे पर पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता सिंधी चौराहे को चौड़ा करना है, उन्होंने कहा की अतिक्रमण को किसी भी तौर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नगर आयुक्त ने कहा कि जो भवन अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं उनको पहले खुद तोड़ने का समय दिया जाएगा यदि उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं तोड़ा तो नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही को शुरू कर देगा,
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने नाप जोक का काम शुरू कर चिन्हिकरण किया, नगर एक्ट का कहना है कि सिंधी चौराहे पर सड़क के दोनों तरफ 10-10 मी का एरिया चिन्हित किया जा रहा है, सड़क के दोनों तरफ एरिया चिन्हित का संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया जाएगा, अतिक्रमण के दौरान मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर के सभी चौराहों की सौंदर्यकरण का काम शुरू किया जाना है किसको देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को किया जा रहा है….