

रुड़की – रुड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755 वां सालाना उर्स में आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की स्टेशन पहुँचा।। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।। आपको बता दें कि पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी भी करेंगे।।वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी जायरीनों पर नजर रहेगी



1
/
177


अचानक बदला हल्द्वानी का मौसम देखिए वीडियो

भाजपा वरिष्ठ नेता भवन भट्ट ने अधिकारियों पर उठाए सवाल

आज से इस नाम से जानी चाहिए हल्द्वानी शहर की यह दो सड़के // NAWABI ROAD HALDWANI //PANCHAKI ITI ROAD
1
/
177
