



रुड़की – रुड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755 वां सालाना उर्स में आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की स्टेशन पहुँचा।। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।। आपको बता दें कि पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी भी करेंगे।।वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी जायरीनों पर नजर रहेगी

1
/
200


ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हल्द्वानी में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
1
/
200
