
रुड़की – रुड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755 वां सालाना उर्स में आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की स्टेशन पहुँचा।। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।। आपको बता दें कि पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी भी करेंगे।।वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी जायरीनों पर नजर रहेगी

1
/
204
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले में रेड अलर्ट
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
1
/
204

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








