कांग्रेस के इन दो विधायकों पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने साधा निशाना कही यह बात

हल्द्वानी : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी कांग्रेसी नेताओं को इक्कठा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता से खिन्न होकर उनके खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं और खनन कारोबारी को झूठ बोलकर भड़काने का काम कर रहे हैं।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की कांग्रेसी नेताओं को प्रदेश के आर्थिक तंत्र से कोई लेना देना नही है जब की खनन से पहले 100 करोड़ का राजस्व सरकार को मिलता था अब 400 करोड़ का राजस्व प्रदेश को मिलेगा जिससे प्रदेश मे रोजगार का सृजन,सड़क निर्माण एवं किसानो की समस्याओ हेतु कार्य किया जाएगा एवं जनता को निर्माण सामग्री कम मूल्य पर उपलब्ध होगी।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने सुमित हृदयेश के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की कंपनियां हल्द्वानी आकर बाउंसर प्रथा को चलायेंगी और गुंडागर्दी करेगी।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सुमित हृदयेश शायद यह भूल गए हैं कि उत्तराखंड एवं हल्द्वानी में बाहरी कंपनियों का चलन उनकी ही कांग्रेस सरकार में शुरू हुआ था जिसमें कांग्रेस सरकार की कैबिनेट मे नियमों को बदल कर निर्माण के बड़े एवं छोटे कार्य को स्थानीय लोगों से छीनकर नागार्जुना एवं बड़े पूंजी पतियों के हाथ में दिया गया था। ज़ब सुमित जी की माता जी वित्त मंत्री थी तब नागार्जुन जैसे बड़े संस्थानों को उत्तराखंड में प्रवेश कराया गया तब सुमित अपने घर के अंदर मूकदर्शक क्यों बने रहे थे?विकास ने सुमित से पूछा की वह तब कहा थे ज़ब उनकी माता जी के निर्देश पर निर्माण कंपनी नागार्जुन को निजी गेट खोला गया था? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि जो सुमित जिस समय गोला नदी खनन मे खून खराबे की बात कर रहे हैं वह शायद यह भूल गए हैं कि 1980 से 1991 तक कांग्रेस की सरकार थी और या कांग्रेस के समर्थन से मुलायम सिंह यादव की सरकार थी जो पूर्णतः गुंडागर्दी के आधार पर चलती थी और तब गोला मे अराजकता कांग्रेस की नीतियों का परिणाम थी और मैं उनको कहना चाहता हूं कि यह पुष्कर सिंह धामी की सरकार है यहां गुंडागर्दी करने वाले को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाता है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को याद दिला दे की कांग्रेस सरकार के समय में दाबका और शारदा नदी को निजी हाथों में देने की पूरी कोशिश की गई थी तब माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस सरकार के आदेश को खारिज किया गया था जबकि पुष्कर सिंह धामी की सरकार की इस खनन नीति को माननीय उच्च न्यायालय मे कांग्रेस प्रायोजित लोगों द्वारा चुनौती दी गई थी जिसको माननीय उच्च न्यायालय ने बिल्कुल उचित पाया है।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में गोला को निजी क्षेत्र में देना चाहती थी परंतु भाजपा ने उनके मसूबो को कभी कामयाब नही होने दिया और अब कांग्रेस के नेता भाजपा पर गोला नदी के झूठा निजीकरण का आरोप लगा रहे हैं? भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा हम फिर दोहरा रहे हैं खनन को निजी हाथों नही दिया जा रहा है और ना ही सरकार की ऐसी कोई योजना है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सुमित हृदयेश और भुवन कपड़ी से पुष्कर सिंह धामी सरकार की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। कांग्रेस के पास पुष्कर सिंह धामी सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है जिस वजह से वह लगातार पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ दुष्प्रचार का कार्य कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि विधायक सुमित अपने झूठ से गरीब खनन कारोबारी को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो। जबकि सरकार की यह कोशिश है कि अवैध खनन रुके,जनता को सस्ती निर्माण सामग्री मिले और प्रदेश की राजस्व में वृद्धि हो। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सुमित् और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के लिए अच्छा यह रहेगा की वह खनन कारोबारी को गुमराह करने की बजाय अपनी विधानसभा के विकास कार्यों में अपना ध्यान लगाए।

Ad

सम्बंधित खबरें