*खनश्यू मै बनेगा तहसील भवन मुख्यमंत्री ने की घोषणा -विधायक कैड़ा

भीमताल (नैनीताल) : भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू मै तहसील भवन नही होने से क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है खनश्यू तहसील लम्बे समय से पटवारी चौकी मै चल रही थी! विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा के खनश्यू स्थित तहसील भवन बनाने की मांग की थी! विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने खनश्यू तहसील भवन बनाने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा मै सम्मलित कर दिया है ! जल्दी ही खनश्यू मै तहसील भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा! विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा स्थिति देवगुरु महाराज मंदिर व पिनरो स्थित छोटा कैलाश मंदिर, विनायक गोलू देवता मंदिर के विकाश करने हेतु मंदिर माला मिशन योजना मै सम्मलित करने की भी मांग करी थी मुख्यमंत्री ने तीनो मंदिरो को मंदिर माला मिशन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा मै सम्मलित कर दिया है विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है! क्षेत्र के लोगो ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त किया है!

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई नजदीक, प्रशासन चौकस

Ad

सम्बंधित खबरें