राज्य के सांस्कृतिक मूल्य, डेमोग्राफिक बदलाव और मूल अस्तित्व से छेड़छाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं : सीएम धामी

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में कहा कि प्रदेश में चल रहे नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। उन्होंने ये भी कहा कि यहां की डेमोग्रेफी बदलने वालों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री बुधवार को हल्द्वानी में सहकारिता मेले का उद्घाटन करने के बाद नाईट स्टे के लिए नैनीताल पहुंचे। मुख्यमंत्री उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.नरेन्द्र से भी शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने के साथ ही नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई। मुख्यमंत्री ने नैनीताल क्लब में मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य के सांस्कृतिक मूल्य, डेमोग्राफिक बदलाव और मूल अस्तित्व से छेड़छाड़ को हम किसी भी हालत में खराब नहीं होने देंगे। पिछले दस वर्षों के राशन कार्ड चैक कर गलत तरीके से बनाए गए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई.डी., बिजली कनेक्शन व अन्य की सघन जांच कर कार्यवाही की जाए। इसके अलावा सी.एम.ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि ये हमारा एक अभियान है और हम ड्रग्स फ्री ऊत्तराखण्ड का संकल्प लेकर चल रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को आगे आकर नौनिहालों और नौजवानों को ‘नशे की लत में जाने से रोकने’ का अनुरोध किया। कहा कि एक बार नशे की लत में फंसे को बाहर निकालना बहुत मुश्किल काम है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से की मुलाकात, नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

Ad

सम्बंधित खबरें