कोविड के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने SOP की जारी, जिला अस्पतालों में 10 -10 बेड कोविड के लिए किए गए आरक्षित : धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड

हल्द्वानी : कोविड के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अभी उत्तराखंड के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने SOP जारी कर दी है, यही नहीं बहुत जल्द सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी, कोविड को देखते हुए सभी जिला अस्पताल में 10-10 बेड कोविड के लिए आरक्षित किये जाएंगे…..

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जीजीआईसी विद्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रॉवत को पगड़ी पहनकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सिख समाज के शहीद साहेबजादे को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। ये कार्यक्रम सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों में किया जा रहा है, वीर बाल दिवस को लेकर हो रहे कार्यक्रमों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी वीरता का गौरवशाली इतिहास पता चलेगा

Ad

सम्बंधित खबरें