
नैनीताल : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश्चंद्र पान द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल मोहन रयाल की स्वीकृति से सामाजिक कार्यकर्ता रमा भट्ट एवं डॉ प्रगति जैन को पीसीपीएनडीटी जिला स्वास्थ्य सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया , उनके मानो नयन होने पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या, नैनीताल पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, लेक सिटी वेलफेयर अध्यक्ष आभा साह, इशा साह, अंजू जगती, मुन्नी तिवारी, आशा शर्मा, बिना भगत ,वर्षा आर्य, मंजू रौतेला आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की उनको शुभकामनाएं दी

1
/
205
हल्द्वानी की रोड में थार से कर रहा था स्टैंड पुलिस ने सिखाया सबक लिया हिरासत में वहान किया सीज
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
1
/
205

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








