उधमसिंह नगर : कुमाऊँ एसटीएफ और उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने इस वर्ष की अब तक की प्रदेश में सबसे अधिक स्मैक की की बरामदगी.. एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा फरार.. 55 लाख की स्मैक के साथ एक उत्तरप्रदेश के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.. जबकि एक स्मैक तस्कर अभी फरार बताया जा रहा है.. मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया गया कि कुमाऊँ एसटीएफ की टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को बहेड़ी उत्तरप्रदेश बॉर्डर के नरेली रोड से गिरफ्तार किया है और स्मैक तस्कर के कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद की है.. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है साथ ही पूछताछ में तस्कर के द्वारा अपना नाम मुस्ताक अली हाल निवासी चंपावत.. मूल निवासी पूरनपुर उत्तरप्रदेश का है गिरफ्तार मुस्ताक अली के द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.. दोनों स्मैक तस्करों के द्वारा उत्तरप्रदेश से स्मैक की खेप को लाकर उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंहनगर जनपद में सप्लाई करने का काम किया जाता था.. एसटीएफ और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर को गिरफ्तार किया है.. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.. जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड मैं इस वर्ष कि अब तक सबसे बड़ी बरामदगी पुलभट्टा थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई है..
1
/
152
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
NAINITAL में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली , रैली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम //UTTARAKHAND
1
/
152