किच्छा उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर के किच्छा एसडीएम ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 2 डम्फर और 1 जेसीबी को सीज किया है। वही खनन करने वालो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। किच्छा के काली मंदिर से 4 किलोमीटर दूर गोला नदी के पास लक्ष्मीपुर में एनएच के नाम पर हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कि गई छापे मारी से खनन कार्य में लगे लोगों में हड़कंप मच गया.. खनन माफिया डंफर और जेसीबी मौके पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने तहसीलदार ग्रीश कुमार त्रिपाठी और राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार के साथ अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खनन स्थल से कई ट्रक और जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर अभियान चलाया है।
1
/
168
अपनी जीत के बाद यह बोल गजराज /haldwani
हल्द्वानी भाजपा नेता की गाड़ी से मिली शराब, मची खलबली देखिए यह वीडियो #haldwani #election
निर्दलीय में प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिग्नल जनसंपर्क किया तेज जनता से कही यह बात
1
/
168