

हल्द्वानी : हल्द्वानी के नवाबी रोड से लापता हुई एक महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो उप्रेती सदन, नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है


1
/
177


आज से इस नाम से जानी चाहिए हल्द्वानी शहर की यह दो सड़के // NAWABI ROAD HALDWANI //PANCHAKI ITI ROAD

नैनीताल जिले में बढ़ती डेमोग्राफिक चेंज, हिंदू नेताओं ने व हल्द्वानी मेयर भी उठाए सवाल?

HALDWANI बेस अस्पताल में मिले कॉकरोच ,कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने किया औचक निरीक्षण
1
/
177
