



देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब AI के जरिए बने कार्टून से भी खासे लोकप्रिय हो रहे है। देश दुनिया में आजकल AI तकनीक का बोलबाला है, सोशल मीडिया पर AI एनीमेशन एक ऐसी तकनीक है जो टेक्स्ट या इमेज जैसे इनपुट के आधार पर स्वचालित रूप से एनिमेशन बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करती है। यह पेशेवर गुणवत्ता वाले 2D और 3D एनिमेशन, स्केच और कैरेक्टर्स बनाने में मदद करती है, जिससे एनीमेशन की प्रक्रिया अधिक सुलभ और तेज़ हो जाती है। देश की जानी मानी हस्तियां इस तकनीक के जरिए विशेषकर बच्चों में लोकप्रिय हो रही है।प्रायः देखा गया है कि बच्चे कार्टून को ज्यादा पसंद करते है ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी के ये एनिमेटेड कार्टून भी बच्चों में ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों के दिलों में भी अपनी जगह बना रहे है

1
/
194


BREAKING NEWS : धारचूला के सोबला गांव के पास थान्गु नाले में फटा बादल। #dharchula #heavyrain

पहाड़ों में हो रही है तेज बारिश#barish

नगर निगम की दुकान के ऊपर अवैध निर्माण प्रशासन और प्राधिकरण के संयुक्त कार्रवाई चली जेसीबी हुआ विरोध
1
/
194
