उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ अधिवक्तागण में आक्रोश, आज इस तरह जताया अपना विरोध

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज हल्द्वानी बार में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कार्य विरत का प्रस्ताव रहा और किसी भी अधिवक्ता ने न्यायिक कार्य नहीं किये।विरोध करने वालो में सभी वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ता शामिल थे सभी ने शान्ति पूर्ण प्रदर्शन भी किया।हल्द्वानी बार के सभी परिसरों जजी कोर्ट,लेबर कोर्ट,एस०डी०एम०कोर्ट,तहसील हल्द्वानी,तहसील कलादूँगी,तहसील लालकूँआ में कही भी कार्य नहीं हुए।दिनांक 29-08-2023 को हापुड़,उत्तरप्रदेश में पुलिस द्वारा अधिवक्तागण के साथ काफ़ी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की गयी है,पुलिस आये दिन अधिवक्तागण के साथ ग़लत व्यवहार करती रहती है जबकि अधिवक्ता हमेशा कोर्ट में पुलिस के साथ सम्मानजनक व्यवहार रखते है।

हल्द्वानी बार के कुछ सदस्यों के साथ भी पुलिसकर्मीयों ने पूर्व में अभद्रता की है,साथ ही आज उत्तरप्रदेश बार काउन्सिल द्वारा भी हड़ताल का आवाहन किया गयाविनीत परिहार,संजय सिंह,के के पन्त,अब्दुल मतींन,नीरज जोशी,डी सी मिश्रा,कृष्ण मोहन तिवारी,रोहित पाठक,श्याम सक्सेना,जीतू बिष्ट,इन्दर मेहता,राजेश कुमार गोयल,राजेंद्र पंत,अनिल आर्या,अरुण कुमार सिंह,सुचित्रा बेलवाल,तहजीब बानो,मीनाक्षी,अन्नू दुमका,सुनील तिवारी,नदीम,मोहन काण्डपाल,अरुण कुमार सिंह,गोविन्द डाँगवाल,योगेन्द्र पाठक,रोहन कपकोटी,सुनील बुडलाकोटि,आदित्य कुमार,हेम उपाध्याय,डी के सिंह राजन महेरा आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें