वार्ड 37 से श्रीमती विद्या देवी ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क , वार्ड के लोगो से की यह अपील

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : नगर चुनाव में उठ रहे पार्षद चुनाव जीतने के लिए एड़ी कोटि का जो लगना शुरू कर दिया है जहां पार्षद इन दोनों अपने वार्ड डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में कन्विंसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं इसी क्रम में आज अपने वार्ड क्षेत्र न 37 वार्ड चुनाव में उठ रही श्रीमती विद्या देवी ने अपने सहयोगियों के साथ जनसम्पर्क/भ्रमण कर निकाय चुनाव में “कमल के फूल” के चुनाव निशान पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने हेतु निवेदन किया

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र,सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - सीएम धामी

भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह और प्रेम तथा विगत 5 वर्षो से लगातार सेवा भाव से अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हुआ,भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए हृदय की गहराई से आभार जताया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम द्वारा चार दिवसीय स्वदेशी दीपावली मेले किया गया आयोजन

आज भ्रमण/जनसम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा काठगोदाम मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रोषपाल मौर्या ,मीडिया प्रभारी मनमोहन ,इंदिरा विश्वकर्मा, गीता मौर्या,पिंकी शर्मा, पंकज अधिकारी, रवि आर्य, नकुल आर्य, रजत कुमार ,लता देवी,दीपा देवी,धना नगरकोटी, मुन्ना लाल शुक्ला, हंसा देवी आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

सम्बंधित खबरें