

हल्द्वानी : निर्दलीय मेयर प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया है उन्होंने दोनों पार्टियों के पास हल्द्वानी शहर के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, आर पी सिंह ने कहा कि यदि दोनों पार्टियों के पास कोई विजन होता तो दोनों पार्टियों को इतनी घबराहट नहीं होती


उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में हल्द्वानी के अंदर ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिससे जनता इन दोनों पार्टियों में से किसी एक को भी चुने, टचिंग ग्राउंड, कूड़ा कलेक्शन, और अतिक्रमण को लेकर आरपी सिंह बीजेपी पर हमलावर नजर आए, आर पी सिंह ने कहा कि आज हल्द्वानी शहर को एक ऐसे मेयर की जरूरत है जो आम आदमी की समस्या को सुलझा सके, आम आदमी से बात कर सके, आर पी सिंह ने कहा कि उनको जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है,

1
/
203
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
HALDWANI में सुबह से हो रही तेज बारिश
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








