हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल महाकुंभ का हुआ आगाज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, खेल मंत्री रेखा आर्य व लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों में देखा गया उत्साह

हल्द्वानी – हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में क्षेत्र के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए खेलों से जुड़ना बेहद आवश्यक है और गांव के प्रतिभावान बच्चे इस खेल महाकुंभ के माध्यम से सर्वोच्च शिखर में जाने की क्षमता रखते हैं इसलिए ऐसे आयोजनों के लिए खेल विभाग बधाई का पात्र है इसके अलावा राज्यपाल ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी,

यह भी पढ़ें 👉  अब टैक्स जमा करने में नहीं होगी कोई परेशानी हल्द्वानी नगर निगम ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ किया एमओयू

जिसके बाद राज्यपाल और खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। खेल महाकुंभ 31 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगा जिसमें पहले न्याय पंचायत स्तर के खिलाड़ी फिर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Ad

सम्बंधित खबरें