

हल्द्वानी : कल देर रात्रि तिकोनिया स्थित गुरु तेग़ बहादुर वाली में छत पर बैठे गुलदार की सूचना सुन बहुत चिंतित हूँ। मैंने तुरंत इस विषय पर वन मंत्री सुबोध उन्याल जी व डी.एफ़.ओ से वार्ता कर उनको पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं और अभी विगत कुछ दिन पूर्व ही एक 7 साल के बच्चे शिवा को निर्मला स्कूल के पास गुलदार ने मारा था परंतु अब कोई इस प्रकर की घटना ना हो। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया हैं की वन विभाग की पूरी टीम लगातार गस्थ शुरू करेगी।



1
/
179


विधायक बंशीधर भगत ने की प्रेस वार्ता,कांग्रेस नेता व विधायकों के लिए कही यह बात?

देहरादून आशीर्वाद टावर में लगी आग

मसूरी : टैक्सी कार में अचानक लगी आग, टैक्सी चालक की सूझबूझ से सवारी की बची जान
1
/
179
