
हल्द्वानी : कल देर रात्रि तिकोनिया स्थित गुरु तेग़ बहादुर वाली में छत पर बैठे गुलदार की सूचना सुन बहुत चिंतित हूँ। मैंने तुरंत इस विषय पर वन मंत्री सुबोध उन्याल जी व डी.एफ़.ओ से वार्ता कर उनको पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं और अभी विगत कुछ दिन पूर्व ही एक 7 साल के बच्चे शिवा को निर्मला स्कूल के पास गुलदार ने मारा था परंतु अब कोई इस प्रकर की घटना ना हो। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया हैं की वन विभाग की पूरी टीम लगातार गस्थ शुरू करेगी।

1
/
204
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
1
/
204

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








