नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा भू संपदा नियामक प्राधिकरण रेरा के आधार कानून बनाए जाने के विरोध में आज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया
किसानों ने कहा की शासन द्वारा बनाए गए नियमों पर किसान अपने पूरे जीवन काल में मात्र 5400 वर्गफीट लगभग बेच सकता है
किसानों की अपनी अपनी पारिवारिक परिस्थितियां जैसे बच्चों की शिक्षा रहने के लिए मकान बनाना रोजगार हेतु कार्य करना स्वास्थ संबंधी समस्या होती है नैनिताल जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए इस नियम के लागू होने के। बाद किसानो को कुचलना का काम किया गया हैं
भू संप्रदाय नियम प्राधिकरण रेरा के नियम को लागू किए जाने के विरोध में आज गोलापुर से आए किसानों ने इस नियम के खिलाफ अपना विरोध जताया कानून कहां की रेरा अंतर्गत जो नियम बनाए गए हैं उसको तत्काल वापस लेना चाहिए जैसे किसान पहले अपनी जमीनों की रजिस्ट्री किया करते थे वैसे ही स्थिति बहाल की जाए किसान को मारने के लिए मजबूर ना किया जाए