हल्द्वानी : कल आप नैनीताल को जाने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़िए यह खबर क्योंकि आपके लिए यह खबर है बहुत जरूरी है नैनीताल तो आप अक्सर घूमने गए होंगे लेकिन कल अगर आप नैनीताल का सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है ताकि नैनीताल जाते वक्त आपको कोई असुविधा न हो
जी हां इस खबर से आप जानेंगे कि आखिर अगर आप नैनीताल जाए तो कैसे जाए क्योंकि वन वे ट्रैफिक प्लान ट्रायल बेसिस पर संचालित किए जाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड* द्वारा नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा–निर्देश दिए गए हैं।
जिस आदेश के क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा कल दिनांक 24.03.2024 की प्रातः 8:00 बजे से 25.03.2024 की प्रातः 08:00 बजे तक ट्रायल बेसिस पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के अन्तर्गत नैनीताल शहर में प्रवेश करने के लिए *सभी टूरिस्ट वाहनों को
▪️हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग से ही नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जायेगा तथा नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों को केवल नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग से ही भेजा जायेगा।
इसके अतिरिक्त किसी भी टूरिस्ट वाहन को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग से नैनीताल शहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। नैनीताल घूमने आ रहे हैं सभी आगंतुक पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त यातायात प्लान को देखकर ही अपनी यात्रा प्लान करें।