
हल्द्वानी : नेशनल हाईवे हुआ बंद , पहाड़ी से भारी मलबा आने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हल्द्वानी भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। आपको बता दें कि क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया है। जिस कारण एनएच पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।



प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटी, वहीं पुलिस ने भी पुल से पहले बेरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया है मलबा आने से यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अगर आपको अल्मोड़ा जाना है तो फिलहाल रास्ता बंद है। आप बाया रानीखेत होते हुए जा सकते हैं।


1
/
177


अचानक बदला हल्द्वानी का मौसम देखिए वीडियो

भाजपा वरिष्ठ नेता भवन भट्ट ने अधिकारियों पर उठाए सवाल

आज से इस नाम से जानी चाहिए हल्द्वानी शहर की यह दो सड़के // NAWABI ROAD HALDWANI //PANCHAKI ITI ROAD
1
/
177
