धराली आपदा में मृतकों को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश एवं कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि।

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले सभी लोगों को आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नैनीताल रोड स्थित झंडा पार्क (शहीद पार्क) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दीप प्रज्ज्वलित कर दिवंगत आत्माओं को नमन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें स्मरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह घटना सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदयविदारक है। उन्होंने इस आपदा में राज्य सरकार की तैयारी एवं तत्परता पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय रहते अलर्ट सिस्टम लागू न होना एक गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदियों से बचाव हेतु ‘अर्ली मॉर्निंग सिस्टम’ को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और ड्रोन की मदद से निगरानी की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  आंध्र प्रदेश दौरे को तत्काल निरस्त करते हुए सीएम धामी ने मंगलवार शाम को सीधे देहरादून आई टी पार्क सिथत आपदा परिचालन केंद्र पहुंच धराली (उतरकाशी) में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए

विधायक हृदयेश ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राज्य सरकार से अनुरोध किया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता, पुनर्वास और समुचित राहत मुहैया कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में कल भी स्कूलों की रहेगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हल्द्वानी गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, हरीश मेहता, एन.बी.गुणवंत, गिरीश तिवारी, हेमंत बगड़वाल, रवि जोशी, त्रिलोक बनौली, राजेन्द्र जीना, जीवन कार्की, कैलाश शाह, मलय बिष्ट, लईक कुरैशी, शकील सलमानी, समीर अंसारी, धर्मवीर एडवोकेट, सतनाम सिंह चटवाल, हेमंत साहू, दीप पाठक, नेत्र बल्लभ जोशी, राजू सुयाल, राजेन्द्र बिष्ट, गुफरान, लच्छू, मनु गोस्वामी, महेंद्र कुमार, शराफत ख़ान, अलका आर्या, दीपा बिष्ट, राज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें