
हल्द्वानी : उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेसजनों के साथ नैनीताल रोड स्थित झंडा पार्क में मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर अंकिता को न्याय दिलाने की पुरज़ोर मांग की।सुमित हृदयेश ने कहा कि यह अत्यंत दुखद, पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लंबे समय बाद भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया। यह मामला केवल अंकिता के साथ हुए अन्याय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी न्याय व्यवस्था की पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में मांग की कि इस पूरे प्रकरण की CBI से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को उनके अपराध की कठोर से कठोर सजा मिले।श्री सुमित हृदयेश ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारी यह आवाज़ बुलंद रहती रहेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, हरीश मेहता, अवध बिहारी शर्मा, दीप पाठक, बहादुर सिंह बिष्ट, जया कर्नाटक, भगवती जोशी, चम्पा चिलवल, राधा आर्य, रवि जोशी, मयंक भट्ट, सुहैल अहमद सिद्दीकी, सतनाम सिंह, मलय बिष्ट, जीवन कार्की सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।


यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








