किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते बच्चों को हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : कोलकाता में हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सवर्ण पदक जीते बच्चों को आज हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया गया और सभी अधिवक्तागण द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया।बार द्वारा टीम के कोच सौरभ गौड़ को भी सम्मानित किया गया और इस उपलब्धि के लिए सभी ने उनके योगदान की प्रशंसा की।हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार ने बताया की 18 से 21 अगस्त तक पील राय इनडोर स्टेडियम कोलकाता में हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के पांच बच्चों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी में की सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक, स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

बच्चों ने कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक व अन्य पदक हासिल किये जिसमें भास्कर सिंह गौड़, यश गुरुरानी, गौरव डोगरा, हर्षित नेगी, प्रियांशु मौलीखी ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया साथ ही अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र,सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - सीएम धामी

बच्चों को सम्मानित करने वालों में बार के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चुफाल,पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट,सचिव विनीत परिहार,उपसचिव हरिओम तिवारी,कोषाध्यक्ष अतुल पंत,उपसचिव प्रेस योगेश लोहनी,लेखाधिकारी मनीष गोयल,सदस्य बसीरत जहाँ,सुचित्रा बेलवाल थे।सम्मान समाहरो में हरप्रीत सिह गंभीर,सुनील पुंडीर,महेन्द्र बुटोला,संगीता टाकुली,पंकज कुलौरा,नीरज खेतवाल,भुवन गुणवंत,नन्दन बिष्ट,रोहित पाठक,प्रतीक डालाकोटि,भानु कबडवाल,संतोष नेगी,अजय जोशी,गोविन्द सिह डंगवाल,योगेन्द्र पाठक,तरुण कुमार,मोहित मैलानी,भावना मठपाल,ललित सिह बिष्ट आदि अधिवक्तागण उपास्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी क्षेत्र की जनता के लिए खुशखबरी, सीएम धामी कल देने जा रहे हैं यह सौगात रहे

Ad

सम्बंधित खबरें