गैरसैंण आक्रोश रैली को द्वाराहाट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ad

रिपोर्ट ललित बिष्ट

द्वाराहाट (अल्मोड़ा) – एन.एम.ओ.पी.एस के बैनर तले नई पेंशन योजना और यूनिफाइड पेंशन योजना के विरोध में गैरसैंण में होने वाली विशाल आक्रोश रैली में प्रतिभाग करने अल्मोड़ा के द्वाराहाट से पेंशन बहाली मंच के 100 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।द्वाराहाट तीन मूर्ति चौक से दल के सदस्यों को सेवानिवृत्त शिक्षक और राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय महामंत्री केपीएस अधिकारी तथा सेवानिवृत्त शिक्षक एवं ब्लॉक अध्यक्ष जोधा सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में चल रहे एलिट वीमेन फैडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में देखने को मिला बेहतरीन मुकाबला

इस अवसर पर दोनों वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ अपने जीवन का सबसे मूल्यवान समय सरकार की सेवा में लगाता है, लेकिन सेवानिवृत्त होने के पश्चात उसे पेंशन से वंचित कर देना अमानवीय कृत्य है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बिना लाइट वाले ई-रिक्शा चालकों पर की सख्त कार्रवाई

पेंशन ही कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है, सरकार कर्मचारियों को हूबहू पुरानी पेंशन देने के बजाय एनपीएस और यूपीएस जैसे मकड़जालों में उलझा रही है। आक्रोश रैली में प्रतिभाग करने जा रहे कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि उनका आंदोलन हूबहू पुरानी पेंशन लागू होने तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आँचल दुग्ध संघ द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर 1 से 9 नवम्बर तक भव्य आयोजन**अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दुग्ध वितरण से लेकर दुग्ध उत्पादकों के स्वास्थ्य परीक्षण तक विभिन्न आयोजन**दूध वितरण से लेकर साइकिल रेस, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या तक— नौ दिवसीय उत्सव में दिखेगा “आँचल” परिवार का उत्साह
Ad

सम्बंधित खबरें