जन सेवा समिति द्वारा गांधी नगर पार्क में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : आज दिनांक 20/08/2025 को गांधी नगर पार्क में जन सेवा समिति द्वारा कार्तिक हर्बोला के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संजीवनी चिकित्सालय हल्द्वानी से डॉक्टर अजय पुंडीर जनरल फिजिशियन, डॉक्टर तन्मय बनर्जी आर्थोपेडिक सर्जन, डॉक्टर अंशुल केडिया स्वास रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अदिति अरोड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ,तेज प्रकाश ,देवेंद्र आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आंखों से वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट नीतीश तिवारी,नीतीश तिवारी,अशोक सिंह राणा सीनियर फार्मासिस्ट एलडीपीएल लैब टेक्नीशियन द्वारा शिविर में आए मरीजों को देखा गया

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के क्षतिग्रस्त मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण

वही कार्तिक हर्बोला ने बताया की स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए और समिति लगातार लोगों के बीच जाकर एक सेवा के संकल्प के साथ उनकी सहायता कर रही है और आगे भी लगातार इस प्रकार से स्वास्थ शिविरों का आयोजन समिति विभिन्न हल्द्वानी के स्थान पर करती रहेगी और लोगों को लाभ प्रदान करती रहेगी*शिविर में लगभग 92 लोगों ने अपना चिकित्सा परीक्षण कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक जीत का जश्न : मुख्यमंत्री धामी ने विधायक बंशीधर भगत की आम जनता में लोकप्रियता को कारण बताते हुए किया सम्मानित

स्वास्थ्य शिविर में रंजन बर्गली, प्रताप रैकवाल ,प्रकाश हर्बोला जी,अजय राजौर,योगेंद्र भट्ट,विशु शर्मा,प्रिंस शर्मा,हर्ष राजौर,हिमांशु सनवाल,योगेश राजौर, करन श्रीवास्तव,मनोज अग्रवाल,उज्ज्वल चौहान,कार्तिक चौहान,कनिष्क ढींगरा,कुणाल वर्मा,उमेश जोशी आदि उपस्थित रहे**कार्तिक हर्बोला**जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनीताल*

सम्बंधित खबरें