जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने अधिकारियों को दिए निर्देश,जल्दी विकसित किया जाए दूनागिरी मंदिर के लिए ट्रैकिंग रूट

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इको टूरिज्म की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में वन विभाग द्वारा प्रस्तावित इको टूरिज्म परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें मुख्य रूप से दूनागिरी मंदिर ट्रैक रूट और उसका विकास, सीमतोला इको पार्क, अल्मोड़ा चिड़ियाघर के पास मिनी गार्डन, तथा मोहान इको टूरिज्म और सफारी परियोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्थानों पर पोस्टर और क्यूआर कोड लगाए जाएं, जिनमें पेड़-पौधों, फूलों और जानवरों के नाम और उनके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो। इन विवरणों में पेड़ और पौधों की प्रजातियों के साथ उनके लाभ, फूलों की विशेषताएं, और जानवरों की आदतों, उनके पर्यावरणीय महत्व, तथा उनके संरक्षण के उपायों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इन परियोजनाओं में स्थानीय लोगों और छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि इको टूरिज्म को स्थानीय समुदाय से जोड़कर एक समृद्ध अनुभव बनाया जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि इको पार्क और गार्डन को पर्यटकों के लिए आकर्षक और रोचक बनाया जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले और पर्यटक इन स्थलों की ओर आकर्षित हों।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें