हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का विकसित भारत संकल्प यात्रा और बूथ बैठक और कार्यकर्ताओ कार्यक्रम की जानकारी की वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक हुई बैठक में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, नैनीताल जिले के प्रभारी कैलाश शर्मा,सह जिला प्रभारी विवेक सक्सेना , विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत,मंच में मौजूद रहें सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा संगठन में हमें जिम्मेदारी दी है उसे निभाने के प्रति हम कृतृव्य निष्ठा से काम करना और विकसित भारत संकल्प यात्रा को मजबूती से जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए नैनीताल जिले के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां से कार्यक्रमो की रूपरेखा को जन जन तक पहुंचाना और संगठन के माध्यम से जनता तक पहुंचाना हमारा काम है। जगह जगह हमें जनता के लिए शिविर लगाना,समाज कल्याण के शिविर लगाकर जनता को जागरूक करना और उनको लाभ दिलवाना प्रधानमंत्री जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने पद की गरिमा को समझते हुए जनता और अधिकारियों से संवाद करे संगठन में बहुत सारे कार्यक्रम चल रहे हैं जिसे हमने गम्भीरता से लेते हुए पार्टी के कार्यक्रम और अन्तिम छोर तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने कहा की हमें जो अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं और जनता के काम नहीं सुन रहे हैं काम को गम्भीरता से नहीं ले रहें हैं उन अधिकारियों की मोनटेरिग कार्यकर्ता करें हम जनता और उसके समस्याओं का हल करने के लिए है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता आपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए विकसितसंकल्प यात्रा को सफल बनायेंहमें और हमारे संगठन और सरकार जनता के निर्वाहन के लिए है जनता का सेवक बनने का हमें मौका मिला है हमें उसे बखूबी जनता के कार्यो को पूरा करके उसका लाभ मिलेगा।सह जिला प्रभारी विवेक सक्सेना जी ने कहा हमें अपने बूथ को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने केलिए काम करना है प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा संगठन द्वारा चलाए जा रहे विकसित संकल्प यात्रा को और कार्यक्रम में तेजी से पूर्ण करने की आवश्यकता है।अट्ठारह से पैंतीस वर्ष के सिक्ख समुदाय के युवाओं का सम्मेलन उधम सिंह नगर 18 /12/2023को आयोजित किया जा रहा है नैनीताल जिले से इस कार्यक्रम का प्रभारी हरिमोहन अरोरा को नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में विकसित संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी विनीत अग्रवाल ,मेयर जोगिंदर रौतेला, नवीन भट्ट, रंजन बर्गली, प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्धिवेदी,सह मीडिया प्रदेश प्रभारी चंदन बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, हरिमोहन अरोड़ा, दिनेश खुल्पे, प्रतिभा जोशी, मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, प्रमोद बोरा, बहादुर नदगली, कल्पना बौरा, रेनू अधिकारी, विजय लक्ष्मी,योगेश रजवार ,अल्का जीना कंचन कश्यप,मंडल अध्यक्ष व सम्पूर्ण जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।