हल्द्वानी मदरसे के बच्चों का पठन-पाठन कार्य हुआ शुरू

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान दंगाईयों ने पुलिस प्रशासन , पत्रकार और नगर निगम के कर्मचारियों पर पथराव, आगजनी की थी।जिसके के बाद से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है।कर्फ्यू के पश्चात स्थितियां सामान्य होने के बाद मदरसे के बच्चों का पठन पाठन का कार्य शुरु होगा। अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित हुए कहा कि तथाकथित मदरसे में पंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करते हुए उनका प्रवेश निकटतम विद्यालय में किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों का पठन पाठन कार्य प्रभावित ना हो। निर्देश दिए कि सूची तैयार करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी से समन्वय करते कर्फ्यू के दौरान ही कार्यवाही की जाए।जिससे कर्फ्यू हटने के बाद तत्काल विद्यालय में प्रवेश कराया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आपके घर में है पालतू डॉग तो करा लीजिए जल्द पंजीकरण नहीं तो आप पर हो सकता है 2000 रुपए का जुर्माना, नगर निगम हल्द्वानी में हुआ यह पोर्टल का शुभारंभ

Ad

सम्बंधित खबरें