


हल्द्वानी : रेरा की आड़ में प्राधिकरण द्वारा थोपे बेतुकें क़ानून के सम्बंध में मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून में आयोजित बैठक को लेकर ललित जोशी ने कहा की ये बैठक एक पार्टी विशेष की बैठक थी, जिसमें ना किसी किसान नेता को बुलाया गया और ना ही सूचित किया गया। जब तक कोई सकारात्मक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा lबलजीत सिंह ने कहा की बैठक होती है तो उसमें किसान प्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए और उनके सुझाव लिए जाने चाहिए। बीते दिनों भी इस नियम को लेकर किसानों ने इसका विरोध किया है श्री जोशी ने कहा कल किसान प्रतिनिधि हल्द्वानी में एक बैठक करेंगे एवम् सितम्बर में आयोजित होनी वाली महापंचायत को लेकर उसी में आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा l

1
/
197


नैनीताल बड़ी खबर मोहन को चौराहे पर लगी भीषण आग

उत्तरकाशी पत्थरो की हुई बारिश #uttarakhand #uttarkashi #landslide

कालाढूंगी : गुरणी नाले के पानी के तेज बहाँव में बहा बाइक सवार
1
/
197
