ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल जिले के इन तहसीलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिन अवकाश घोषित आदेश जारी

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के इन तहसीलों में दो दिन का अवकाश घोषित, नैनीताल जिले क्षेत्र अंतर्गत घने कोहरे एवं शीतलहरी की स्थिति बनी हुई है जिससे विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है जिसके चलते नैनीताल जिले के भाबर मैदानी क्षेत्र तहसील हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी रामनगर में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी शासकीय ,अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में दिनांक 16/1/2026 तथा 17 /1 /2026 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घने कोहरे और शीतलहर के कारण विशेष रूप से छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है इसी को देखते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है की अवकाश की सूचना समय से अभिभावकों तक पहुंच जाए जिला प्रशासन ने चिता में दी है कि आदेश का शक्ति से पालन कराया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवी सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्य की जाएगी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में आयोजित उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बेस्ट नेक कार्यक्रम में की शिरकत लोगों कों दिया यह संदेश

Ad

सम्बंधित खबरें