


रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया।जिससे कुमाऊं की लाइफलाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क बंद हो गई है।सैकड़ो यात्री रास्ते मे फँसे हुए है,जिन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य को भिजवाया जा रहा है।
मलवा आने से लोंगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।बार बार मलवा आने के पीछे सड़क चौड़ीकरण में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों को वजह बताया जा रहा है। जेसीबी द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।


1
/
200


लैंडस्लाइड से बाल बाल बचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी #devprayag #landslide #राष्ट्रीयमीडिया प्रभारी

ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews
1
/
200
