
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया।जिससे कुमाऊं की लाइफलाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क बंद हो गई है।सैकड़ो यात्री रास्ते मे फँसे हुए है,जिन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य को भिजवाया जा रहा है।
मलवा आने से लोंगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।बार बार मलवा आने के पीछे सड़क चौड़ीकरण में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों को वजह बताया जा रहा है। जेसीबी द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

1
/
203
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








