
हल्द्वानी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड महिला मोर्चा आशा नौटियाल के निर्देशानुसार आज बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा उत्तराखंड कल्पना बोरा के नेतृत्व में मुखानी थाने में जाकर थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस भाइयों को सुरक्षा सूत्र बांधा गया। साथ ही ऑटो स्टैंड में कार्य कर रहे हैं ऑटो चालक भाइयों एवं रिक्शा चालक भाइयों को भी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा, बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहे हैं


वही आज के इस कार्यक्रम में नैनीताल जिले की महामंत्री पूनम जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा कंचन कश्यप , उपाध्यक्ष सीमा बत्रा मुन्नी बिष्ट, श्रुति गोलवोलकर, ममता भट्ट समेत सभी जिले एवं मंडल की बहने उपस्थित रही।

1
/
203
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








