


हल्द्वानी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड महिला मोर्चा आशा नौटियाल के निर्देशानुसार आज बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा उत्तराखंड कल्पना बोरा के नेतृत्व में मुखानी थाने में जाकर थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस भाइयों को सुरक्षा सूत्र बांधा गया। साथ ही ऑटो स्टैंड में कार्य कर रहे हैं ऑटो चालक भाइयों एवं रिक्शा चालक भाइयों को भी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा, बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहे हैं


वही आज के इस कार्यक्रम में नैनीताल जिले की महामंत्री पूनम जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा कंचन कश्यप , उपाध्यक्ष सीमा बत्रा मुन्नी बिष्ट, श्रुति गोलवोलकर, ममता भट्ट समेत सभी जिले एवं मंडल की बहने उपस्थित रही।

1
/
200


लैंडस्लाइड से बाल बाल बचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी #devprayag #landslide #राष्ट्रीयमीडिया प्रभारी

ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews
1
/
200
