हल्द्वानी : हल्द्वानी में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन हुआ है, हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित फॉरेस्ट की जमीन पर बनी 44 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया है, आज सुबह से ही प्रशासन का बुलडोजर 44 दुकानों पर एक तरफ से गरजना शुरू हुआ तो अतिक्रमणकारियों की एक ना चली, धड़ाधड़ पीला पंजा चलता गया और अतिक्रमण ध्वस्त होता रहा, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के मुताबिक वन विभाग की जमीन पर 44 दुकानें थी, जिनकी लीज समाप्त हो गई थी,
वन विभाग ने इन दुकानों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था लेकिन दुकान स्वामी इस मामले को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट चले गए थे, नैनीताल हाईकोर्ट ने दुकान स्वामिओं को 4 महीने का समय दिया था, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर को दुकान स्वामी को मिली समय अवधि समाप्त हो गई थी इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, हालांकि प्रशासन का बुलडोजर चलने से पहले कुछ दुकान स्वामियों ने दुकानों को खुद ही खाली करना शुरू कर दिया था….