हल्द्वानी : हल्द्वानी और उसके आसपास पिछले लंबे समय से प्रॉपर्टी बेचने पर रेरा एक्ट लगाए जाने के विरोध में आज हल्द्वानी में अधिवक्तागण ने हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार को रेरा के विरोध में ज्ञापन सौंपाअधिवक्तागण,अरायजनविस और किसानों ने धरना भी दिया।
अधिवक्तागण का कहना है कि इससे किसानों को ज़मीन बेचने में काफ़ी दिक़्क़त होगी और रेरा के प्रावधानों के अनुसार ज़मीन के रेट भी काफ़ी बढ़ जाएँगे कई प्रावधान अव्यवहारिक होने से वर्तमान में रेरा प्रासंगिक नहीं है और इसको संशोधित किया जाना आवश्यकीय है। रेरा के लागू होने से रजिस्ट्री कम होगी जिससे तहसील में कार्य करने वाले अधिवक्तागण व अन्य लोग भी प्रभावित होंगे।
1
/
152
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
NAINITAL में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली , रैली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम //UTTARAKHAND
1
/
152