हल्द्वानी : हल्द्वानी और उसके आसपास पिछले लंबे समय से प्रॉपर्टी बेचने पर रेरा एक्ट लगाए जाने के विरोध में आज हल्द्वानी में अधिवक्तागण ने हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार को रेरा के विरोध में ज्ञापन सौंपाअधिवक्तागण,अरायजनविस और किसानों ने धरना भी दिया।
अधिवक्तागण का कहना है कि इससे किसानों को ज़मीन बेचने में काफ़ी दिक़्क़त होगी और रेरा के प्रावधानों के अनुसार ज़मीन के रेट भी काफ़ी बढ़ जाएँगे कई प्रावधान अव्यवहारिक होने से वर्तमान में रेरा प्रासंगिक नहीं है और इसको संशोधित किया जाना आवश्यकीय है। रेरा के लागू होने से रजिस्ट्री कम होगी जिससे तहसील में कार्य करने वाले अधिवक्तागण व अन्य लोग भी प्रभावित होंगे।

1
/
204
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
1
/
204

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








