



हल्द्वानी : राधा अष्टमी के पावन अवसर पर हल्द्वानी के मुखानी स्थित ISKCON मंदिर में इस वर्ष राधा अष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। राधाष्टमी के दिन सुबह से ही भक्तगण तैयारियों में लग गए और पूरे दिन मंदिर परिसर में आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण रहा। शाम 4 बजे से मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें राधारानी की स्तुति में भजन-कीर्तन और विशेष हरिनाम संकीर्तन हुआ। भक्तों ने प्रेमपूर्वक श्रीमती राधारानी का पुष्पाभिषेक किया तथा श्री श्री राधा श्याम सुंदर को 108 भोगों का प्रसाद अर्पित किया। इसके पश्चात भव्य महाआरती संपन्न हुई और श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दिन मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा विविध प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिनमें बुक स्टॉल, मैचलेस गिफ्ट्स स्टॉल, एवं आध्यात्मिक ज्ञान प्रशिक्षण केंद्र मुख्य आकर्षण रहे। इसके अतिरिक्त सेल्फी पॉइंट विशेष रूप से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहाँ सभी ने अपने यादगार क्षण संजोए। दिन भर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक जीवन तथा सनातन धर्म के विषय में बताया गया। सैकड़ों भक्तों ने इस अवसर पर दर्शन, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद का आनंद लिया।मंदिर प्रबंधन की तरफ से नीताई प्रेम प्रभु ने अपने संदेश में कहा – “ श्रीमती राधारानी की सेवा से हृदय में शुद्ध भक्ति का संचार होता है। यह पर्व हमें यह सिखाता है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम मार्ग श्रीमती राधारानी की शरण ग्रहण करना है।”सभी सेवकों और भक्तों के सहयोग से यह पर्व भव्य और अविस्मरणीय बन सका।





