



नैनीताल : एक बार फिर नैनीताल में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर संस्था ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई,
जिसमें हैप्पी होम डांडिया नाइट की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह कार्यक्रम 24 सितंबर को नगर के बास्केटबॉल ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस बार भी भव्य रूप से आयोजित होगा।
बैठक में तय किया गया कि डांडिया नाइट को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।
संयोजक रमा भट्ट ने बताया कि प्रतिभागियों को डांडिया क्वीन, फर्स्ट व सेकंड रनर-अप, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट स्टेप, बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट लुक जैसी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ का भी आयोजन होगा, जिसमें कई आकर्षक उपहार रहेंगे।
डांडिया नाइट में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी 63982 8606 या 94107 49602 पर संपर्क कर ₹50 शुल्क देकर अपनी प्रविष्टि दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी अटवाल ने भरोसा दिलाया कि इस बार भी आयोजन भव्य और यादगार होगा।कार्यक्रम की सफलता के लिए रमा भट्ट को संयोजक तथा दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ और अनुराधा भट्ट को सह–संयोजक नामित किया गया है।
बैठक में सचिव कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, गीता शाह, ज्योति ढौंडियाल, प्रेमा अधिकारी, सविता कुलारा, दया कुंवर, दीपा पांडे, जीवंती भट्ट, मानसी गर्ग, तुसी शाह, भावना शाह, वंदना जोशी, अमिता शाह, मीनू बुला कोठी, प्रगति जैन, मीनाक्षी कीर्ति, लीला राज, कंचन जोशी, जया वर्मा, डॉ. पल्लवी और सरस्वती शिराला , रमा तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब प्रस्तुतहैप्पी होम डांडिया नाइट 2025तारीख : 24 सितंबर 2025समय : शाम 7 बजे सेस्थान : बास्केटबॉल ग्राउंड, नैनीतालखास आकर्षण• डांडिया क्वीन• फर्स्ट व सेकंड रनर-अप• बेस्ट ड्रेस• बेस्ट ज्वेलरी• बेस्ट स्टेप• बेस्ट परफॉर्मेंस• बेस्ट लुकलकी ड्रॉ – कई आकर्षक पुरस्कारों के साथ!एंट्री शुल्क : ₹50 मात्रअपनी प्रविष्टि दर्ज कराएँ





