उत्तराखंड विहिप संरक्षक दिनेश जी की सीएम धामी से हुई शिष्टाचार मुलाकात

Ad Ad Ad

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी की शिष्टाचार मुलाकात हुई। देहरादून प्रवास पर आए दिनेश जी के साथ विहिप के प्रदेश अध्यक्ष रवि देव आनंद और प्रदेश संगठन मंत्री अजय भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने दिनेश जी को सरकार द्वारा शुरू किए गए सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कानून, दंगा निरोधी कानून, गो वंश संरक्षण कानून, यूसीसी, मानस खंड कॉरिडोर, गंगा कॉरिडोर के बारे में जानकारी साझा की।मुख्यमंत्री धामी ने लैंड जिहाद,थूक जिहाद,लव जिहाद और मजार जिहाद के खिलाफ की गई कारवाई की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त की गई है साथ ही 5 सौ से अधिक अवैध मजारे हटाई गई है।मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब ढाई सौ अवैध मदरसे सील किए गए और आगामी जुलाई माह में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड खत्म करते हुए उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण लागू कर दिया जाएगा।

सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुंभ की अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है और इसमें साधु संत और विहिप के अधिकारियों के साथ भी परामर्श जारी है। उन्होंने बताया कि कुंभ भव्य हो,सनातन का उत्सव हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है।विहिप के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम धामी के सनातन कार्यों की सराहना की और राज्य में डेमोग्राफी चेंज विषय पर और अधिक प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई। विहिप ने देवभूमि उत्तराखंड को सनातन की वैश्विक राजधानी बताते हुए श्री धामी से इसका सांस्कृतिक स्वरूप को और अधिक व्यापक बनाए जाने की दिशा में कार्य करने की अपेक्षा जताई।

Ad

सम्बंधित खबरें