इस तारीख को हल्द्वानी आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दी जानकारी

Ad Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ : हल्द्वानी में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 7 और 8 अक्टूबर को लगने वाले श्री अन्य महोत्सव की तैयारी को लेकर एमबी इंटर कॉलेज परिसर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कृषि मंत्री ने कहा कि 7 और 8 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्री अन्य महोत्सव में देश के गृहमंत्री अमित शाह सहित दो राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम द्वारा चार दिवसीय स्वदेशी दीपावली मेले किया गया आयोजन

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्री अन्य महोत्सव उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड की परंपरागत खेती में ही मोटा अनाज होता है और उसी को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है जिसके सकारात्मक कदम आगे चलकर यहां के किसानों की आर्थिक चक्र मजबूत करने में दिखाई देंगे ।उन्होंने कहा कि असम और सिक्किम के मुख्यमंत्री भी इस श्री अन्य महोत्सव में आएंगे, जिनकी भव्य तैयारी के निर्देश कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र,सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - सीएम धामी

Ad

सम्बंधित खबरें