


हल्द्वानी– प्राधिकरण और किसानों व प्रॉपर्टी डीलरों के बीच चल रहे रजिस्ट्री प्रकरण को लेकर चल रही गहमागहमी आपसी द्वंद के बाद अब प्राधिकरण द्वारा रेरा के नियमों को लेकर चल रहे संशय को दूर करने के लिए 25 अगस्त को 3:00 बजे नगर निगम सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।




इसके साथ ही नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा जिले में हल्द्वानी प्राधिकरण क्षेत्र में 56 गांव शामिल किए गए हैं जबकि रामनगर क्षेत्र में 25 गांव शामिल है।


1
/
202


चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन

HALDWANI में सुबह से हो रही तेज बारिश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी जनता की जन समस्या कहा जनता के लिए सीएम हेल्पलाइन है अच्छा माध्यम
1
/
202
