रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा :: गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया,अल्मोड़ा के हिंदी विभाग में 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में कई प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काव्य, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सविता पांडे ने हिंदी विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की ।साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा प्रभाकर त्यागी ने अपनी कविता प्रस्तुत की । मोनिका टम्टा, डॉ विजयपाल ,ज्योति राणा, डॉ मनोरम मित्रा, ने अपने विचार सभी विद्यार्थियों के सम्मुख रखे। हिंदी विभागाध्यक्ष श्री ऐपिन सिंह ने हिंदी दिवस पर विस्तार से जानकारी सभी छात्र छात्राओं के सम्मुख रखी। हिंदी विभाग की डॉक्टर शीला ने अपनी कविताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
समस्त गंगा कार्यक्रम कार्यक्राम का संचालन डॉ निशा हिंदी विभाग द्वारा किया गया। काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता बी.ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मोनिका बी.ए तृतीय सेमेस्टर ,तृतीय स्थान दीक्षा एम.ए प्रथम सेमेस्टर , किया।। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक नेगी, द्वितीय स्थान इंदु बी.ए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान , दीक्षा एम ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू महेश्वरी एम ए.प्रथम सेमेस्टर , द्वितीय स्थान इंदु, तृतीय सेमेस्टर दीक्षा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त विद्वान प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संजय गिरी, जगन्नाथ, प्रताप सिंह मौजूद रहे।