बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग की घटना , 06 आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad

नैनीताल : ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान, ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर *पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, सशस्त्र विद्रोह किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली, जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आपके घर में है पालतू डॉग तो करा लीजिए जल्द पंजीकरण नहीं तो आप पर हो सकता है 2000 रुपए का जुर्माना, नगर निगम हल्द्वानी में हुआ यह पोर्टल का शुभारंभ

इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में विवेचना के दौरान, नामजद 06 अभियुक्तों को 14/08/2025 को हस्वाकायदा गिरफ्तार, 02 वाहन सीज* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण प्रदेश की जनता को दिया यह संदेश

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर

2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर

3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर

4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर

5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता

यह भी पढ़ें 👉  कल रहेंगे नैनीताल जिले के स्कूल बंद

6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

Ad

सम्बंधित खबरें