

हल्द्वानी : 38 वें राष्ट्रीय खेल में आज mens फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने असम को 3:2 से मैच हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, असम और केरल के बीच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा फर्स्ट ऑफ और सेकंड हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई लेकिन अंत में पेनल्टी शूटआउट दोनों टीमों को दिया गया जिसके बाद केरल ने तीन गोल किया तो वही असम दो गोल कर पाई ऐसे में केरल की टीम 38 में नेशनल गेम्स में मेंस फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गई है, वही आज शाम शाम दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना है इस मैच प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे


1
/
174


HALDWANI युवक के सर में मारी गोली, मची अफरा तफरी

अल्मोड़ा बैठकी होली के कुछ यादगार पल स्वoश्री अनूप चंद्र साह एवं स्वO अशोक साह की आवाज

PM MODI पहुंचे उत्तराखंड माँ गंगा की पूजा
1
/
174
