



देहरादून – ड्रग कंट्रोलर विभाग की कार्यवाही से असन्तुष्ट होकर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारणी के निर्देशानुसार जिला इकाई देहरादून ने प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू आर्य व जिलाध्यक्ष इंदू भंडारी के नेतृत्व मे ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिह जग्गी जी को ज्ञापन देकर स्पष्ट किया की विभाग के द्वारा फर्जी मेडिकल स्टोर व बिना फार्मासिस्ट के संचालित मेडिकल स्टोर जहा कि किराए के लाईसेंस पर अयोग्य गैर फार्मासिस्टो व झोलाछापो के द्वारा मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे है जोकि आम जनमानस व मरीजो के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है और मरीजो के जीवन को खतरे मे डाला जा रहा है जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियो ने विभागीय आधिकारियो से बातचीत कर पूछा गया की विभाग के द्वारा जिन मेडिकल स्टोर पर झापामारी की गई जिसमे से ज्यादातर मेडिकल स्टोर बिना लाईसेंस व बिना फार्मासिस्ट के पाऐ गये उन पर विभाग द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 व फार्मेसी एक्ट के तहत क्यू मुकादमे दर्ज नही किऐ गये व छापामारी के ठीक अगले दिन वही मेडिकल स्टोर फिर से खुल जाते है जिनको विभाग द्वारा क्रय विक्रय पर रोक लगाई थी यह कही न कही विभाग की लापरवाही व मिलीभगत से ही पूरे प्रदेश मे नियम कानून व फार्मेसी एक्ट की धज्जिया उठाई जा रही है जोकि कही न कही विभाग व विभागीय आधिकारियो पर सवाल खड़ा करती है ।साथ ही संघ के पदाधिकारियो ने कहा की बिना फार्मासिस्ट व संचालित मेडिकल स्टोर पर कठोर कार्यवाही हो साथ ही किराए पर लाईसेंस देने वाले फार्मासिस्टो पर भी सख्त कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल से रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाऐ जिससे की किराए पर लाईसेंस देने वाले फार्मासिस्टो को भी सबक मिले संघ के पदाधिकारियो का कहना है की नियम के आनुसार बिना फार्मासिस्ट के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालित नही हो सकता है जबकि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 व फार्मेसी एक्ट 1948 नियम 42 के आनुसार बिना फार्मासिस्ट के दवा का वितरण करने कानूनी अपराध है जिसमे की कारावास सजा व जुर्माने का भी प्रावधान है मननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा भी कही वार विभाग के अधिकारियो को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गये है परन्तु विभागीय अधिकारियो की मिली भगत से धरातल पर कोई भी कार्यवाही नियमानुसार नही की जा रही है व लगातार प्रदेश मे गलत दवा वितरण के कारण कही मामले सामने आते रहे है जहा पर अप्रशिक्षित लोगो के द्वारा दवा वितरण करने से कही लोगो द्वारा जान गवाह दी जाती है फिर भी विभागीय अधिकारियो के सील किये गये बिना लाईसेंस बिना फार्मासिस्ट के संचालित फर्जी मेडिकल स्टोर दूसरे दिन खुले मिलते है ।संघ के पदाधिकारियो के द्वारा विभागीय आधिकारियो को स्पष्ट कर दिया गया है की इस तरह की खानापूर्ति वाली जांच बिल्कुल बर्दाश्त से बहार है व विभाग के द्वारा उचित कार्यवाही नही की गई तो संघ को मजबूरन अंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा ,इस वार्ता मे जिला उपाध्यक्ष प्रियंका पैन्यली जिला महामंत्री आशीष पुरोहित जिला सचिव पूजा कोटनाला जिला कोषाध्यक्ष नीलम धीमान जिला संयोजक वंदना भंडारी और पार्वती खरोला ,आशीष कुमार ,मधु भरतवाण,आदि अन्य सदस्य मौजुद रहे।





