प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त कर दिया है तो वही बारिश से प्रदेश के कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुए है
टिहरी जिले में हो बारिश ने लोगो की मुसीबत बढ़ा दी है, ऋषिकेश-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर अत्यधिक मलवा आने से प्लासडा चौकी नरेंद्रनगर के पास बंद है, आवागमन को पूरी तरह प्रभावित हो गया है प्रभावित हो गया है
वही पूरे जनपद में बोल्डर व मलवा आने से 2 स्टेट हाईवे सहित करीब 17 गांव को जोड़ने वाले मार्ग बंद है। प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने व रास्ता खोलने के कार्य किया जा रहा है

1
/
204
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
1
/
204

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








